लाडली बिटिया फाउंडेशन एक ऐसा पारिवारिक मंच है जहां बेटियों के भविष्य को थामने का एक भरोसेमंद सहयोग मिलता है। समाज के हर वर्ग से जुड़े लोग यहां एक भाव से जुटे हैं।
बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग सीधे लाभार्थी तक पहुंचे, बिना किसी दिखावे या मध्यस्थता के, इसी संकल्प के साथ लाडली बिटिया फाउंडेशन अनवरत आगे बढ़ रहा है। यह सहयोग सिर्फ लेन-देन नहीं,बल्कि एक परिवार की चिंता का हल है, एक अभिभावक की आंखों का सुकून और एक बेटी के चेहरे की मुस्कान है। यहां जुड़ना आत्मसम्मान की बात है। आप किसी की झोली नहीं भरते,बल्कि उसके हौसले को थामते हैं।और सबसे सुंदर बात, जो आज दे रहा है, कल को वो भी इसी सांचे में अपना हित सांझ करेगा। यही सोच हमें 1 लाख सदस्यों वाला लाडली बिटिया परिवार बनाने की ओर निरंतर ले जा रही है। तो आइए, इस विश्वास की परंपरा में सहभागी बने–जहां बेटी सिर्फ किसी की जिम्मेदारी नहीं, हम सबकी साझी जिम्मेदारी है। लाडली बिटिया फाउंडेशन, जहां हर सहयोग,एक आशीर्वाद बनकर लौटता है।
संस्थापक एवं अध्यक्ष
जब मैंने लाडली बिटिया फाउंडेशन की कल्पना की, तो मेरे मन में एक ही विचार था — कोई भी बेटी सिर्फ आर्थिक कारणों से अपने सपनों का घर न बसा पाए, यह स्वीकार्य नहीं है। समाज में बेटियों के विवाह को बोझ नहीं, एक उत्सव बनाना हमारा उद्देश्य है। यह फाउंडेशन सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है, जहाँ हर सदस्य दूसरे की बिटिया को अपनी समझकर साथ देता है। हमारी ये पहल, एक-दूसरे के सहारे से बेटियों के भविष्य को संवारने की कोशिश है। आपका हर छोटा योगदान, किसी माँ-बाप की आँखों में सुकून और किसी बेटी के चेहरे पर मुस्कान लाता है। आइए, हम सब मिलकर इस बदलाव का हिस्सा बनें।
लाडली बिटिया फाउंडेशन परिवार का यह प्रयास है कि देश भर के सभी जाति, धर्म, संप्रदाय, पंथ से हर वर्ग के लोग बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग हेतु एक मंच से सहभागिता करें। हमारा उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं, बल्कि एक ऐसा पारदर्शी और सामूहिक सहयोग का तंत्र विकसित करना है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का सक्रिय योगदान हो। हम मानते हैं कि बेटियां केवल किसी एक परिवार की नहीं, पूरे समाज की जिम्मेदारी होती हैं। इस सोच के साथ हम प्रत्येक सदस्य को जोड़कर एक ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं जहाँ छोटी-छोटी मददें मिलकर किसी बेटी का जीवन संवार सकें। हमारा विश्वास है कि जब समाज एक साथ आएगा, तभी बेटियों को वो सम्मान और सुरक्षा मिल पाएगी जिसकी वे हकदार हैं।
हम भारत में ऐसे परिवार की कल्पना करते हुए प्रयासरत हैं जहां बिटिया का विवाह किसी एक अभिवावक की परेशानी नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी हो। अभिवावकों के आर्थिक खर्च का बड़ा भाग बिटिया की बेहतर शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित रहे। हमारी दृष्टि एक ऐसे समर्पित, संवेदनशील और सहयोगी समाज की है जहाँ हर बेटी को उसका अधिकार मिले — एक सुखद, सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन का अधिकार। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि समाज में बेटियों को बोझ नहीं बल्कि गर्व समझा जाए। Ladli Bitiya Foundation इस सपने को साकार करने की दिशा में एक पुल का कार्य कर रही है — जहाँ योगदान देने वाला भी गौरव महसूस करे और मदद पाने वाला भी सम्मान के साथ अपना जीवन जी सके।
हर सदस्य का योगदान किसी बेटी के जीवन में उम्मीद की किरण बन सकता है। जुड़िए हमारे साथ और बनाइए समाज को बेटियों के लिए और सशक्त।
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा अपडेट्स, घोषणाएं और प्रेरणादायक कहानियाँ।
Join Now Donate Now