Home / Niyamawali
लाडली बिटिया फाउंडेशन की स्थापना 22 मार्च 2025 को व्यक्तियों का, बेटियों के लिए, व्यक्तियों के द्वारा सहयोग हेतु बनाया गया है। यह भारत की पहली टीम है। लाडली बिटिया फाउंडेशन से जुड़ने के लिए व्यक्ति स्वेच्छा से समस्त नियम एवं शर्तो से सहमति के उपरांत वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करके जुड़ सकते है।
1)LBF में समाज के सभी वर्ग के लोग (जाति/धर्म/संप्रदाय/पंथ) सहित समस्त सरकारी एवं निजी कर्मचारी, व्यवसायी, कृषक, अधिवक्ता, डाक्टर, जवान, इंजीनियर व अन्य वर्ग, LBF के साथ अपना और समाज का हित सार्थक करने हेतु सदस्यता प्राप्त कर सकते हैं।
2) LBF टीम से जुड़ने हेतु आवश्यक सूचना संबंधी फ़ार्म भरकर रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है, इसके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने संबंधी पोल या विचार सुझाव आदि के दृष्टिगत ग्रुप के सदस्यों को भी विचार रखने और पोल में भाग लेने का अवसर दिया जाता है एवं LBF का सदस्य बनने के साथ ही प्रयास किया जाता है कि अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म तथा जनपदीय टीम के माध्यम से भी आवश्यक सूचनाओं का प्रसारण किया जाता रहे। LBF का नियम है - सहयोग करें, सहयोग पाएं। LBF में आजीवन सदस्यता शुल्क का नियम है। टीम से जुड़ने के लिए आपको एक अनिवार्य शुल्क देना होगा, बिटिया के परिवार को सहयोग भी भेजना जरुरी होता है।
Note: LBF के किसी भी पदाधिकारी/सदस्य के साथ अभद्रता, डराने, धमकाने वाले व्यक्ति की सदस्यता समाप्त कर दी जाएगी।
3) LBF द्वारा हेल्पलाइन नंबर- 9918810325/7985751243 सदस्यों की सुविधा हेतु जारी किया गया है, जिस पर कॉल /व्हाट्सएप्प के माध्यम से जानकारी का आदान प्रदान किया जा सकता है। कोई भी सदस्य इस नम्बर पर कॉल या मैसेज करके सूचना दे/ले सकता है।
(यह नियम सदैव अपरिवर्तित रूप से नियमावली में दर्ज रहेगा एवं सदस्यों का लॉक इन पीरिएड 5 वर्ष का होगा।)
4) 5 वर्ष के लॉक इन पीरियड से तात्पर्य यह है की यदि कोई व्यक्ति 01, जुलाई, 2025 को पंजीकरण किया, तो वह स्वयं के हित में सहयोग के लिए 5 वर्ष पश्चात सहयोग प्राप्त करने का अधिकार प्राप्त करेगा/किया जायेगा, अर्थात लॉक इन पीरियड (5 वर्ष) 01, जुलाई, 2030 की निर्धारित अवधि के बाद।
4.A) कोर टीम , जिला इकाई की मांग पर और समूहों में रैपिड सर्वे के आधार पर और परिस्थितियों को देखते हुए लॉक इन पीरियड बढ़ाया या घटाया जा सकता है। समस्त नियम एवं शर्ते क्लाज (4) के तहत ही जारी रहेगी।
4.B) लॉक इन पीरियड के दौरान रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत 80% सहयोग करना अनिवार्य रहेगा। लॉक इन पीरियड के दौरान नियम (4,4A) लागू रहेगा।
4.C) किन्ही विशेष परिस्थितियों में लॉक इन पीरियड की अवधि वर्ष ज्यादा या कम किया जा सकता है। नियमावली परिवर्तन के समय अथवा तिथि से पूर्व पंजीकृत सदस्यों पर यह नियम पहले जैसा ही होगा। इस स्थिति में कार्यकारिणी की जांच रिपोर्ट को ही अंतिम माना जाएगा उस पर किसी तरह का कोई कानूनी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। बाकी नियम यथावत रहेंगे।
4.C2) LBF कोर टीम सहयोग के आह्वान हेतु अपने स्वविवेक का भी इस्तेमाल करके निर्णय लेने को भी स्वतंत्र होगी, वैधानिकता या किसी भी प्रकार के मामलों में जहां उचित समझेगी अपने स्तर से परीक्षण करने को स्वतंत्र होगी। कोई भी सदस्य/नॉमिनी सहयोग प्राप्त करने हेतु कानूनी दावा/अधिकार नही कर सकेगा, बल्कि संस्था नैतिकरूप से सहयोग करवाने का प्रयास करेगी।
5) LBF लाभार्थी सदस्य के अभिभावकों और लाभार्थी में मतभेद की स्थिति में या पिता के न रहने अथवा माता के न रहने और माता पिता दोनों के न रहने पर अभिभावक सुनिश्चित करने हेतु स्वविवेक एवं स्वतः हस्तक्षेप करने को स्वतंत्र होगी, जिस पर लाभार्थी द्वारा किसी भी प्रकार की कानूनी या गैर कानूनी कदम नही उठाया जा सकेगा। लाभार्थी या उसके परिवार द्वारा संस्था के प्रति मिथ्या आरोप लगाने/भ्रम फैलाने/दुष्प्रचार करने या दुर्व्यवहार करने पर सहयोग की गई राशि वापस करवाकर किसी अन्य लाभार्थी परिवार को हस्तांतरित करवाने का अधिकार रखती है। ऐसे मामलों में टीम कानूनी कार्यवाही भी करने के लिए स्वतंत्र होगी।
5.A) सहयोग के दौरान या उसके बाद यदि किसी सदस्य द्वारा गलती से अधिक राशि किसी सहयोग को हो रहे/ हो चुके नामिनी के खाते में भेज दी जाय तो उचित साक्ष्य प्रस्तुत करने पर नामिनी द्वारा वो धनराशि उस सदस्य के खाते में वापस करना पड़ेगा। इस हेतु टीम गारंटी नही ले सकेगी किंतु नियमानुसार गलती से भेजी गई धनराशि को वापस करवाने हेतु सार्थक और पूर्ण प्रयास करेगी।
6) वर्तमान समय में सहयोग प्राप्त करने हेतु 80% सहयोग करना अनिवार्य है। सदस्य बनने के बाद लॉक इन पीरियड की अवधि के उपरांत समस्त सहयोग करने के बाद नियमतः जारी वेबसाइट/गूगल फॉर्म भरते हुए रसीद अपलोड करना अनिवार्य होगा। बिना सहयोग किये या सहयोग करने के बाद गूगल फार्म न भर पाने की स्थिति में सहयोग प्राप्त करने हेतु वैधानिक नहीं माना जा सकेगा। क्योंकि वैधानिकता की पुष्टि हेतु सहयोग के बाद फार्म भरना अनिवार्य है।
7) यदि किसी सदस्य द्वारा सदस्य बनने के बाद सहयोग नहीं किया गया या बीच में किसी का सहयोग नहीं किया गया तो ऐसी स्थिति में वह वैधानिक सदस्य नहीं होगा। ऐसे सदस्य निम्नलिखित नियमो के तहत अपनी वैधानिकता सक्रिय कर सकेंगे-
7.A) विवाह में 80% सहयोग से तात्पर्य हर साल 80% का सहयोग करना सभी सदस्य के लिए अनिवार्य होगा।
7.B)विवाह में सहयोग में निर्धारित छूट (20%) के अतिरिक्त सदस्य द्वारा सहयोग ब्रेक करने की स्थिति में सदस्य को सदस्यता बहाल रखने के लिए विवाहों में लगातार 15 सहयोग नियम से लगातार करना अनिवार्य होगा।
7.C) सदस्यता के बाद निर्धारित अवधि के दौरान कोई सदस्य यदि 6 माह तक विवाह में सहयोग नहीं करता है या कोई सदस्य 6 माह नियमानुसार सहयोग देने के बाद सहयोग करना बंद कर देता है तो इस स्थिति में ऐसे सदस्य को 24 माह तक प्रति वर्ष शत प्रतिशत (100%) सहयोग नियमित रूप से करना अनिवार्य होगा। सदस्यता बहाल रखने के लिए इस नियम का पालन अनिवार्य है।
7.D) सदस्यता के बाद निर्धारित अवधि के दौरान कोई सदस्य यदि 6 माह तक विवाह में सहयोग नहीं करता है या कोई सदस्य 6 माह नियमानुसार सहयोग देने के बाद सहयोग करना बंद कर देता है तो इस स्थिति में यदि लागू नियम का अनुपालन नहीं करता तो उसकी सदस्यता स्वत: समाप्त हो जाएगी। पुनः सदस्यता के लिए वह पात्र नहीं होगा।
लाडली बिटिया फाउंडेशन सभी सदस्यों से व्यवस्था शुल्क हेतु आयी राशि से निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करेगी-
1) वेबसाइट के निर्माण और संचालन में
2) ऐप बनवाने और संचालन में
3) sms सुविधा उपलब्ध कराने में (TRAI के नियमानुसार)
4) एक आफिस और एक टेक्निकल सपोर्ट रखने में जो आपको तकनीकी मदद देगा।
5) स्थलीय निरीक्षण करने में।
6) LBF से ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने के अभियान में।
7) समय समय पर नई तकनीकी के इस्तेमाल में ताकि प्रक्रिया पारदर्शी के साथ साथ आसान बन सके।
8) समय समय पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
(भविष्य में जरूरतों को देखते हुए नियमो में परिवर्तन का अधिकार लाडली बिटिया फाउंडेशन केयर टीम के पास होगा, विवादास्पद स्थिति में कोर टीम के पास निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित होगा।)
किसी भी निर्णय की स्थिति में वेबसाइट पर अपलोड नियमावली की प्रति ही मान्य होगी।
Note : सदस्यों द्वारा अपना सहयोग सीधा बिटिया अथवा सर्वसम्मति से अभिवावक को उसके बैंक खाते में दिया जाएगा अतः आपके द्वारा दिए गए सहयोग के बदले सहयोग प्राप्त करने का कोई कानूनी अधिकार नही होगा, यह पूरी तरह सदस्यों की मर्जी पर निर्भर रहेगा, टीम द्वारा अपील करने पर सहयोग कम ज्यादा आने पर या ना आने की दशा में टीम जिम्मेदार नहीं होगी। क्योंकि टीम सिर्फ सहयोग की अपील करती है अतः किसी तरह की देनदारी के लिए कानूनी अधिकार मान्य नहीं होगा। कोई तथ्य छुपा कर या बिना पात्रता पूरी किए जुड़ जाता है और सहयोग कर देता है तो उसका दावा मान्य नहीं होगा।
9. LBF द्वारा सदस्यों के लिए विवाह में दी जाने वाली निर्धारित ₹100(एक सौ मात्र) की धनराशि को भविष्य में सदस्यों की बढ़ती संख्या के क्रम में उक्त धनराशि को अनुपातिक मूल्यों में कम किए जाने का प्रावधान किया गया है।
10. हर सहयोग में सभी सदस्य एक परिवार की तरह भागीदार रहेंगे।आज दिया गया सहयोग,भविष्य में सदस्य को भी सहयोग दिलाएगा।
10.A) हर सदस्य सभी बेटी की शादी में निर्धारित राशि सीधे उसके या उसके अभिभावक के बैंक खाते में भेजेगा।(भुगतान के सभी उपक्रमों द्वारा)
10.B) यह लाडली बिटिया परिवार में जुड़े सभी सदस्यों के बीच पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखने के लिए होगा।
Note:(अ) लाडली बिटिया फाउंडेशन के नियमानुसार कोई भी इच्छुक व्यक्ति ₹200(दो सौ मात्र) की आजीवन सदस्यता शुल्क देकर लाडली बिटिया परिवार का सदस्य बन सकता है।
(ब) पंजीकृत मोबाइल नंबर को बदलने के लिए संस्था के नंबर पर फोन और ईमेल करना आवश्यक/अनिवार्य है।
(स) सभी या एक से अधिक बेटियों के पंजीकरण हेतु अलग-अलग मोबाइल नंबर से पंजीकरण करना होगा। (एक मोबाइल नंबर से एक ही बेटी का पंजीकरण होगा।)
Last updated: May 15, 2025
हर सदस्य का योगदान किसी बेटी के जीवन में उम्मीद की किरण बन सकता है। जुड़िए हमारे साथ और बनाइए समाज को बेटियों के लिए और सशक्त।
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें और पाएं ताज़ा अपडेट्स, घोषणाएं और प्रेरणादायक कहानियाँ।
Join Now Donate Now